Hrithik Roshan Last Post With Beard: ऋतिक रोशन ने दाढ़ी में शेयर की आखिरी तस्वीर, आखिर क्या है वजह?

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अक्सर खबरों में रहते हैं। ऋतिक रोशन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। ऋतिक रोशन बीती रात जहां सबा आजाद (Saba Azad) के साथ करण जौहर की बर्थडे पार्टी में नजर आए तो दूसरी ओर कुछ ही देर पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो उनकी लास्ट नाइट पार्टी लुक की है, इसके साथ ही ऋतिक ने बताया है कि ये उनकी आखिरी बियर्ड तस्वीर है।
करण की पार्टी में ऋतिक का धांसू लुक
करण जौहर के 50वें जन्मदिन की पार्टी में सूट बूट पहन कर पहुंचे ऋतिक रोशन की कुछ तस्वीरें तेजी से हर तरफ छा गई है जिसमें एक्टर वास्तव में भारत के ग्रीक गॉड जैसे नजर आ रहें है। ड्रॉप डेड गॉर्जियस इमेज के अलावा उनके प्रशंसक इसलिए भी ज्यादा उत्सुक दिखे क्योंकि यहां उन्होंने खुलासा किया कि कैसे विक्रम वेधा के लिए बढ़ाई दाढ़ी के साथ यह उनकी आखिरी पोस्ट होगी। बता दें कि ऋतिक का बियर्ड लुक भी फैन्स को काफी पसंद है।
आखिरी पोस्ट दाढ़ी के साथ...
ऋतिक रोशन जो भी करते हैं, स्टाइल में करते हैं। इस साल की शुरुआत में सुपरस्टार ने बहुप्रतीक्षित 'विक्रम वेधा' में अपने लुक का खुलासा किया और इंटरनेट पर धूम मचा दी। सुपरस्टार ने अपने दाढ़ी-मूंछ वाले लुक के साथ सेक्सी वापसी की, जिसे केवल वह ही इस तरह से स्टाइल के साथ कैरी कर सकते है। ऐसे में अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए, ऋतिक ने कैप्शन में लिखा है "पिछली रात। आखिरी पोस्ट दाढ़ी के साथ।
विक्रम वेधा का शूट हुआ पूरा!
दिलचस्प बात यह है कि 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन का लुक उनके द्वारा पहले किए गए लुक से बहुत अलग है, और इस हालिया पोस्ट के साथ सुपरस्टार ने संकेत दिया है कि फिल्म पूरी होने वाली है, क्योंकि उन्होंने अपने इस लुक को अलविदा कह दिया है, जिसे डिजिटल दुनिया में सभी को दीवाना बना दिया था। बता दें कि ऋतिक के खाते में विक्रम वेधा के साथ ही दीपिका पादुकोण संग फाइटर भी शुमार है।
डेट कर रहे हैं ऋतिक और सबा?
बता दें कि बीते कुछ वक्त से ऋतिक रोशन का नाम सिंगर- एक्टर सबा आजाद संग जुड़ रहा है। ऋतिक और सबा कई बार साथ में स्पॉटिड हो चुके हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के फोटोज- वीडियोज पर कमेंट करते रहते हैं। इसके साथ ही ऋतिक के परिवार से भी कई लोग सबा पर रिएक्ट कर चुके हैं। सबा,ऋतिक के घर पर प्राइवेट इवेंट भी कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काफी क्लोज हैं लेकिन शादी की जल्दी नहीं करना चाहते हैं।