श्री महेंद्र अरोरा
( संस्थापक आधुनिक समाचार )
हिंदी दैनिक / साप्ताहिक

आधुनिक समाचार के विषय में कुछ तथ्य

श्री महेंद्र अरोरा (सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी) को आधुनिक समाचार पत्र प्रकाशन का विचार अपनी पत्नी श्रीमती उषा अरोरा (सेवानिवृत्त अध्यापिका) की प्रेरणा से मिला पत्नी की प्रेरणा से प्रेरित होकर ही अरोरा जी ने अपनी पत्नी के जन्मदिवस पर ,प्रकाशन के उद्देश्य से पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ की, श्री अरोरा जी के अथक परिश्रम एवं समस्त प्रक्रिया औपचारिकता पूर्ण करके पंजीकारण संख्या (UPHIN/2012/41154) प्राप्त होने के उपरान्त दिनांक 01/01/2012 से साप्ताहिक आधुनिक समाचार पत्र का प्रथम अंक का प्रकाशन प्रारम्भ हुआ। प्रथम अंक टेबलेट आकर का श्वेत श्याम प्रकाशित हुआ था, जो कि धीरे-धीरे वर्तमान में आकर के श्वेत श्याम से अब रंगीन परिशिष्ट का रूप ले चुका है । दिनांक 28/02/2015 को दैनिक समाचार पत्र का पंजीकरण संख्या (UPHIN/2015/63398) प्राप्त होने के उपरान्त दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशान भी प्रारम्भ कर दिया गया, जो कि वर्त्तमान में C-41 UPSIDC औद्योगिक क्षेत्र नैनी प्रयागराज से लगातार आज तक प्रकाशित हो रहा है, जिसके वर्त्तमान में अवैतनिक सम्पादक डॉ. इं. पुनीत अरोरा है ।

     देश की बेरोजगारी को देखते हुए और युवाओ को प्रोत्साहित करने के लिए श्री अरोरा जी ने आधुनिक समाचार पत्र प्रकाशन करने का निर्णय लिया । जहा बड़े- बड़े समाचार पत्रों में युवाओ को रोजगार प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। बिना अनुभव उन्हें प्रतिभा निखारने का मौका नहीं दिया जाता था। इन समस्याओं को देखते हुए, श्री महेंद्र अरोरा जी ने आधुनिक समाचार पत्र की नीव रखीं ताकि युवा पीढ़ी को नए-नए रोजगार का साधन उपलब्ध हो एवं उनके अन्दर लेखन की प्रतिभा का विकास हो सके एवं देश-विदेश के घटना क्रम के साथ अवगत हो और उन्हें प्रतियोगी परीक्षा देने में अधिक कठिनाई का सामना न करना पड़े। आधुनिक समाचार सम्पूर्ण भारत वर्ष की खबरों को अपने समाचार पत्र में प्रसारित करता है। समय-समय पर आधुनिक समाचार अपने खबरों को बेहतर बनाने के लिए नई नई तकनीकी को अपनाकर निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। वर्तमान में आधुनिक समाचार, ई-पेपर, ऐप,फेसबुक,ट्विटर, व्हात्सप्प, इन्स्ताग्राम, लिंक्डइन इत्यादि के माध्यम से सामान्य जनमानस को देश दुनिया की खबरों से रूबरू कर समाज को एकजुटता का सन्देश दे रहा है