फिल्म 'केजीएफ 2' में रमिका सेन का किरदार निभाकर एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। रवीना हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज और जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने से पीछे नहीं हटती है। अब रवीना ने हिंदी वर्सेज साउथ फिल्मों की तुलना पर अपनी बात रखी है। एक्ट्रेस से पहले फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस बात पर बहस कर चुके हैं और इस पर अपनी राय दे चुके हैं। तो वहीं अब एक्ट्रेस ने इस पर कहा है कि दोनों ही इंडस्ट्री में कोई तुलना नहीं की जा सकती है।
साउथ वर्सेज हिंदी पर छिड़ी है बहस
साउथ फिल्म जैसे पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 सुपरहिट हुई है और लोगों ने इन फिल्मों को देखने के बाद बॉलीवुड पर निशाना साधा था। इन फिल्मों के हिट होने के बाद से ही हिंदी और साउथ फिल्मों की तुलना की जा रही है। इस मामले को लेकर अजय देवगन, किच्चा सुदीप के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली थी। तो वहीं अब रवीना ने भी अपना पक्ष रखा है।
सिर्फ हिट साउथ फिल्मों के बारे में सुनते हैं लोग
रवीना टंडन ने इस मामले पर कहा, 'मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री का एक फेज है और साउथ के लिए भी। वो लोग हर फिल्म को अलग बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा ही हमारे बॉलीवुड में भी हो रहा है। आप सुनते होंगे कि हर हिंदी फिल्म रिलीज होती है लेकिन हर साउथ फिल्म रिलीज नहीं होती। आप सिर्फ हिट साउथ फिल्मों के बारे में सुनते हैं लेकिन आप ये नहीं सुनते कि हर शुक्रवार को एक साउथ फिल्म रिलीज हो रही है। हमें फिल्मों का नसीब नहीं पता होता।'
हम एक इंडस्ट्री है, कोई तुलना नहीं- रवीना
रवीना टंडन ने आगे कहा, 'सबकुछ तब तक सही लगता है जब तक वो सही चलता रहता है। हमें पता है कि हिंदी फिल्मों का अपना अलग लॉजिक होता है और हम सक्सेस और फ्लॉप की भी काउंटिंग करते हैं। केजीएफ और आरआरआर हिट हुई तो आपको पता है, ऐसे देखे तो बॉलीवुड फिल्में भी अच्छा कर रही हैं। आगे चलकर बॉलीवुड फिल्में भी सुपरहिट हो सकती है तो किसी का कुछ नहीं पता। दोनों ही इंडस्ट्री में कोई कम्पटीशन या तुलना नहीं की जा सकती है। हम सिर्फ भारतीय फिल्में बनाते हैं, हमारी इंडस्ट्री एक ही है।'