Right Banner

नोएडा प्राधिकरण की खुली पोल, श्रमिक कुन्ज के मकानों की स्थिति दयनीय

सेक्टर 93 के श्रमिक कुन्ज मे छज्जा गिरने से मची भगदड


देव मणि शुक्ल
 ब्यूरो प्रभारी 

नोएडा सेक्टर 93 के श्रमिक कुन्ज द्वितीय मे आज सुबह छज्जा गिरने से लोगों मे हडकम्प मच गया। 
हमारे नोएडा ब्यूरो प्रभारी देव मणि शुक्ल ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखा और लोगों से बातचीत भी किया। 
आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष राहुल दुबे ने हमारे ब्यूरो प्रभारी देव मणि शुक्ल से बातचीत करते हुए बताया कि यह सोसायटी नोएडा प्राधिकरण ने 2002 मे 75000 रूपये में आवंटित किया था ।आज 20 बर्ष हुए इसे आवंटित किए हुए लेकिन यहाँ की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। जबकि 99 बर्ष का नोएडा प्राधिकरण   ने जिम्मेदारी ली हुयी थी। 
अध्यक्ष ने आगे बताया कि इन सोसायटियो मे नोएडा प्राधिकरण बिलकुल ध्यान नहीं देती है आए दिन कही न कही मकानों में नुकसान होता रहता है। इसी कडी मे आज यहा के अजय कुमार चौरसिया 274 सी एवं मनीष 273 सी के गेट पर बना 3 फिट का छज्जा पूरी तरह से ढह गया। लेकिन भगवान की कृपा से कोई  अनहोनी घटना नही हुई।
इसके अलावा भी बहुत सारे मकानों की स्थिति ऐसी ही बनी हुई है। जिसकी तरफ नोएडा प्राधिकरण के कान मे जू नहीं रेग रही है। 
अध्यक्ष ने नोएडा प्राधिकरण, स्थानीय  विधायक एवं स्थानीय सांसद से पुरजोर तरीके से मांग की है कि इस सोसायटी मे जर्जर मकानों का अवलोकन करे एवं उसकी मरम्मत अविलंब कराने की कृपा करें।