Right Banner

फूलपुर की महत्वपूर्ण नेहरू बाजार जो ए जी मार्ग पर बसा है। उस पर फ्लाईओवर से लेकर ब्लॉक गेट तक हर समय जाम लगा रहता है। जो कोढ़ बन चुका है। ब्लॉक गेट थाना गेट ओवर ब्रिज की ढाल पर प्राइवेट वाहनों द्वारा सवारी भरने बाजार के दुकानदारों द्वारा अपने सामान पटरियों तक दुकान के सामान फैलाकर लगाने पटरी ना होने के कारण बीच रोड पर ही साइकिल बाइक चार पहिया वाहन खड़ी करने खोमचे वाले फेरीवाले रेहडी दुकानदारों ने मुख्य मार्ग को बाजार जैसी स्थिति में तब्दील कर दिया है। सरकार ने इन समस्याओं सड़क पर अतिक्रमण ओवर ब्रिज के नीचे अवैध बाईको आदि को खाली करवाने की मुहिम शुरू की है। फूलपुर कोतवाली परिसर मे सीओ रामसागर तथा थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने व्यापारी वर्ग की बैठक में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटवाने की बात कही। अवैध रूप से की जा रही पार्किंग पर भी चर्चा हुई। तहसील गेट के सामने दोनों पटरियों पर चार पहिया व दोपहिया सड़क पर खड़ी करने के कारण लगने वाले जाम पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा के अलावा समस्त उपनिरीक्षक तथा पूर्व चेयरमैन अमरनाथ यादव, लक्ष्मी कांत मिश्रा काका, रोहित केसरी, बलवंत मौर्या, सत्यम केसरी, कमलेश मिश्रा, अजय मौर्या, सै0 मोहम्मद मुन्तजर,बलागत हुसैन,सै0 सुहेल अहमद,सिराज अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।