Right Banner

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने शासन की योजनाओं के संबंध में प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले वर्चुअल संवाद की सफलता हेतु मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया को नोडल अधिकारी नामित किया है।
                          उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री द्वारा 15 योजनाओं के लाभार्थियों क्रमशः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी दोनो), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहीर दोनो), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से वर्चुअल तरीके से संवाद करेगें। कार्यक्रम की महत्ता एवं प्रचार प्रसार के दृष्टिगत दिनांक 26 से 30 मई तक प्री-इवेन्ट गतिविधियॉ तथा 31 मई को राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं 01 जून से 05 जून तक पोस्ट-इवेन्ट आयोजित किये जायेगें।    
                           जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को जनपद में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने एवं समस्त सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर पूर्व से ही समस्त तैयारियॉ सुनिश्चित कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया को नोडल अधिकारी नामित किया है।