शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से मिल कर विश्वविद्यालय बना के लिए अनिल द्विवेदी के द्वारा आग्रह भी किया
भाजपा उत्तर प्रदेश के बरिष्ठ नेता, पू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य 'युथ' एडवोकेट, अनिल द्विवेदी जी ने मा0"उच्च शिक्षा मंत्री" उत्तर प्रदेश सरकार आदरणीय योगेंद्र उपाध्याय जी से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट करके जनपद सोनभद्र में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करवाने के सम्बंध में ज्ञापन दिये,
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के विंध्याचल-मिर्जापुर मंडल में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक राज्य विश्वविद्यालय बनना प्रस्तावित हुआ,जो मंडल के तीन जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही में से कही भी किसी जिले मे बनवाया जा सकता हैं,
इसी संदर्भ में जनपद सोनभद्र के मुल निवासी तेज-तर्रार युवा में अतिप्रिय नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा 'युथ' एडवोकेट,अनिल द्विवेदी जी ने पहल करते हुए सीधे तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मा.उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी से मिलकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय को सोनभद्र मे बनवाने संम्बन्धित आग्रह पत्र दिये हैं, और मा.मंत्री ने पूर्णरूप आश्वथ किये पुर्ण भरोसा दिये की राज्य विश्वविद्यालय आपके ही जनपद सोनभद्र में ही बनवाने का पुरा प्रयास करेंगे, अभी समय हैं समय से सब हो जाएगा।