प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को खाद्यान्न वस्तुओं का किया जाएगा निःशुल्क वितरण
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को खाद्यान्न वस्तुओं का किया जाएगा निःशुल्क वितरण
देव मणि शुक्ल
ब्यूरो प्रभारी
नोएडा जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह अप्रैल के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण कराये जाने के लिए तिथि विस्तारित करते हुये दिनांक 27 मई तक खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का निशुल्क वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह अप्रैल के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न एवं आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइंड ऑयल का निशुल्क वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में ई-पाॅस मशीन से आधार आधारित वितरण किया जाएगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 24 मई के साथ-साथ 27 मई को भी उपलब्ध रहेगी। कार्ड धारकों को 27 मई तक पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए विक्रेता अपने स्टाॅक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण कर सकेंगे ताकि कोई भी लाभार्थी निशुल्क खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने से वंचित न रह सके।