Right Banner

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को खाद्यान्न वस्तुओं का किया जाएगा निःशुल्क वितरण


देव मणि शुक्ल 
ब्यूरो प्रभारी 

    नोएडा जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह अप्रैल  के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण कराये जाने के लिए तिथि विस्तारित करते हुये दिनांक 27 मई तक खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं का निशुल्क वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत माह अप्रैल  के सापेक्ष अवशेष लाभार्थियों को खाद्यान्न एवं आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइंड ऑयल का निशुल्क वितरण किया जायेगा।
   उन्होंने बताया कि इस अवधि में ई-पाॅस मशीन से आधार आधारित वितरण किया जाएगा। मोबाईल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित 24 मई  के साथ-साथ  27 मई  को भी उपलब्ध रहेगी। कार्ड धारकों को  27 मई तक पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए विक्रेता अपने स्टाॅक में अवशेष खाद्यान्न की उपलब्धता की सीमा तक पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न वितरण कर सकेंगे ताकि कोई भी लाभार्थी निशुल्क खाद्यान्न एवं आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने से वंचित न रह सके।