Right Banner

जनसंपर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी

पूर्वोत्तर रेलवे के सदन चेकिंग अभियान मे बिना टिकट 680 यात्री पकड़े गए,3,61300 लाख की जुर्माना वसूली

(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया,25 मई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक जंग बहादुर राय के नेतृत्व में आज बुधवार को बनारस औड़िहार गाजीपुर सिटी स्टेशनी को आधार बनाकर गाजीपुर सिटी पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से बिना टिकट यात्रा करने वाले 680 यात्रियों को पकड़ा गया उनसे जुर्माना के रूप में ₹3,61300 लाख वसूली की गई।

इस दौरान अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी ने बताया कि टिकट जांच टीम के 16 सदस्यों द्वारा बनारस औड़िहार गाजीपुर सिटी रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों को बनारस गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,नई दिल्ली जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, बनारस लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ,गोरखपुर लोकमान्य तिलक दादर एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस में सघन टिकट चेकिंग की गई।

इस टिकट जांच अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ 16 टिकट निरीक्षक एवं 12 रेलवे सुरक्षा बल टीम के सहयोग से सघन टिकट जांच किया गया और बिना टिकट यात्रा करने वाले 680 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें जुर्माना के रूप में ₹3,61300 तीन लाख इकसठ हजार तीन सौ रुपये की वसूली की गई। टिकट जांच अभियान के दौरान इस खंड के स्टेशन की टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग गई थी ।वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ सफाई का ध्यान देवें मास्क लगाएं और  करोना नियम  का पालन करें और यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें