निशुल्क मुख एवं दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
• शिविर में 50 से भी अधिक लोगों ने मुख एवं दातों का कराया जांच
चिन्ता पान्डेय
सोनभद्र। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संगठन मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र के तत्वाधान में रविवार को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित आरटीएस क्लब मैदान के सामने नि:शुल्क मुख एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार विमल अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विमल अग्रवाल ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में पहली बार निशुल्क दंत एवं मुख चिकित्सा शिविर लगाया गया है। जो कि मंच की सराहनीय पहल है।
मारवाड़ी युवा मंच के महामंत्री शेखर केडिया ने कहा कि मंच द्वारा हर महीने एक नि:शुल्क मुख एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों की दांत एवं मुख की निशुल्क जांच की जाएगी।
वही दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित केडिया ने कहा कि दांत मुख की सुंदरता होती है जैसे हम अपने शरीर का रख रखाव करते हैं उसी प्रकार हमें अपने दांतों का भी ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहां अधिक जंक फूड का सेवन करने से आजकल अधिकतर बच्चे दांतों की बीमारियों से परेशान होते हैं। उन्हें दातों में गलन, कैविटी, सूजन जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बच्चों के माता-पिता को भी ध्यान देना चाहिए कि बच्चे रात को सोने से पहले ब्रश करके सोए और समय-समय पर उनके दांतों की जांच करवानी चाहिए। और उन्होंने भाषण के अंत में सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हर महीने के अंतिम रविवार को लगने वाले मुख एवं दंत चिकित्सा शिविर में आकर अपने मुख एवं दांत की निशुल्क जांच करवाएं।
वही प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित इस शिविर में 50 से भी अधिक लोगों ने मुख एवं दातों का जांच करवाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष पंकज कनोडिया, कोषाध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल, मोंटी थर्ड, विकास चौधरी, तरुण केडिया, रमेश गोयल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।