Right Banner

आधुनिक समाचार ब्यूरो सरफराज अहमद फूलपुर प्रयागराज

संपूर्ण समाधान दिवस बना हंगामा दिवस।

फूलपुर। माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होता है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मुख्य अतिथि मुख्य राजस्व अधिकारी हरिशंकर की अध्यक्षता में शुरू हुआ। इस बीच तहसीलदार फूलपुर अजीत कुमार सिंह से कई अधिवक्ता अपने-अपने वाद संबंधी मामलों में आकर घंटों भिड़े रहे। काफी तू तू मैं मैं से संपूर्ण समाधान दिवस भी बाधित हो रहा था। अधिवक्ता विपिन तिवारी से किसी मुकदमे को लेकर काफी गरमा गरमी रही। इसी बीच एसडीएम फूलपुर अम्बरीश कुमार बिंद से एक मुस्लिम महिला नाजिया परवीन जिला इलाहाबाद से जुगुनीडीह के लेखपाल अखिलेश यादव ने वरासत के नाम पर ₹4000 लेकर काम ना करने की शिकायत करते हुए हंगामा काटा। तत्पश्चात सीओ फूलपुर रामसागर से अधिवक्ताओं ने हुज्जत तकरार की। इसी बीच वकील फूलचंद यादव द्वारा मुबारकपुर रोड की ध्वस्त पुलिया के प्रकरण पर काफी चिक चिक हुई। इस शनिवार को पूरे दिन हंगामा में ही कट गया। इस बीच अधिवक्ताओं का एक ग्रुप उमाकांत शुक्ला, सुधांशु दुबे, शशांक शेखर मिश्र, संदीप मिश्रा, कृष्ण चंद्र मिश्र, उमाकांत अवस्थी, विपिन तिवारी के नेतृत्व में तहसील में शुद्ध एवं ठंडे पेयजल की व्यवस्था आरो मशीन लगवा कर करने का हंगामा किया। इस अवसर पर कुल 340 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर, वीडीओ फूलपुर प्रवीणानंद, बहरिया सुनील कुमार सिंह, सहसो बबीता गुप्ता, एडीओ गुलाब चंद पांडेय, आपूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी, वन विभाग वासु चंद तिवारी, एसडीओ विद्युत प्रांजल मिश्र, थाना अध्यक्ष फूलपुर, बहरिया, झूशी, सराय इनायत के अलावा समस्त कानूनगो व लेखपाल उपस्थित रहे।