Right Banner

आधुनिक समाचार ब्यूरो सरफराज अहमद फूलपुर प्रयागराज

रमजान की महत्वपूर्ण रात शबेकद्र एवं अलविदा जुमा।


फूलपुर/पवित्र माह रमजान के तीस रोजों में चार ऐसी महत्वपूर्ण रातें हैं जिन्हें शबे कद्र कहा जाता है। इक्कीस, तेईस, पच्चीस और सत्ताईस की रात भर मस्जिदों में जागकर इबादत की जाती है आज सत्ताईस की रात अति महत्वपूर्ण मानी गई है इसमें अपने एवं अपने परिवार की गुनाहों की माफ़ी, मुल्क कौम की खुशहाली, तरक्की अमन की दुआ महामारियों से महफूज रहने की दुआ खुदाए पाक से मांगा करते हैं। आज की रात मस्जिदों में रात भर इबादतें तिलावत नातिया कलाम का दौर चलता है। सुबह से ही साफ सफाई करके मुस्लिम बंधु रब की रज़ा की दुआ मांगते हैं। इसी के साथ महत्वपूर्ण त्यौहार रमजान का अंतिम जुमा अलविदा भी लगा है। अलविदा की नमाज दोपहर में जुमा को हर मस्जिदों में अदा की जाएगी। फूलपुर की जामा मस्जिद, शेखपुर की मस्जिद, फिरोजपुर, बाबूपुर, के अलावा बाबूगंज, भुलई का पूरा, कोनार,अगहुआ,मैलहन,सलमापुर, भमई, कोड़ापुर, सौरहा, आदि की मस्जिदों में दोपहर के वक्त नमाज अदा की जाएगी। थानाध्यक्ष फूलपुर अमित कुमार राय के अनुसार तैयारियां नमाज अदा कराने हेतु पूरी कर ली गई हैं सभी मस्जिदों के पास पुलिस व्यवस्था मजबूत रहेगी।