Right Banner

युवा मोर्चा ने विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक

चिन्ता पान्डेय


ओबरा सोनभद्र भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन कराने को लेकर जागरूक किया। मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी की अध्यक्षता में कंपटीशन सेंटर एण्ड इंग्लिश स्पोकेन क्लासेज के छात्र छात्राओं को जिनकी उम्र 12 वर्ष से 15 वर्ष है, को सरकार द्वारा निर्गत वैक्सीन की डोज को लगवाने पर जोर दिया गया, क्योंकि वैश्विक महामारी का प्रकोप पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा था। जिसको गंभीरता से लेते हुए भारत की मोदी सरकार ने मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराकर समस्या से निजात दिलाने के क्रम में बच्चों सहित नवचारों का वैक्सीनेशन कराए जाने का निर्णय पूरी संवेदनशीलता के साथ लिया है। ताकि अधिक से अधिक बच्चे वैक्सीन लगाकर स्वास्थ्य, सुरक्षा के दायरों में जीवन यापन करें। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए, हर समय मास्क का प्रयोग करने, परस्पर  दो गज की दूरी, परिवेशित क्षेत्र में स्वच्छता एवं वैक्सीनेशन के प्रति संकल्पित किया।
इस दौरान मंडल मीडिया प्रभारी प्रशांत सोनी, कार्यसमिति सदस्य शुभम कुमार सिंह उपस्थित रहे।