Right Banner

कप्तान डुप्लेसिस ने कहा, भविष्य का स्टार बनने की तरफ बढ़ रहा है यह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज
पुणे, प्रेट्र। आरसीबी के नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस इस आइपीएल में अपनी टीम के साथी अनुज रावत से काफी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि यह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भविष्य का स्टार बनने की ओर अग्रसर है।

बायें हाथ के बल्लेबाज रावत ने इस आइपीएल में अब तक आरसीबी के सभी मैचों में डुप्लेसिस के साथ पारी शुरू की है, लेकिन रावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शनिवार को पिछले मुकाबले में ही आया, जिसमें उन्होंने ४७ गेंद में ६६ रन की पारी खेली और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में प्लेयर आफ द मैच रहे।

डुप्लेसिस ने यहां एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पर मिली सात विकेट की जीत के बाद कहा, 'वह इस समय जिस तरह से खेल रहा है, वह शानदार है। वह भविष्य के लिए बहुत अच्छा खिलाड़ी है। वह मैदान पर जज्बा दिखाता है और भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है। इस समय यह युवा हमारे लिए बहुत बढ़िया खेल रहा है।'

रावत का आइपीएल में पदार्पण राजस्थान रायल्स के साथ २०२१ में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ काफी फीका रहा था जिसमें वह शून्य पर आउट हुए थे। उत्तराखंड में रामनगर के किसान के बेटे रावत को उस सत्र में सिर्फ यही मैच मिला था। आरसीबी ने इस साल की मेगा नीलामी में उन्हें तीन करोड़ ४० लाख रुपये में खरीदा।रावत ने २०१७-१८ में दिल्ली के रणजी पदार्पण किया था और अगले ही सत्र में पहला शतक (१८३ गेंद में १३४ रन) जमाकर प्रभावित किया। इससे दिल्ली की टीम पांच विकेट पर ३६ रन के स्कोर से उबरकर नौ विकेट की जीत दर्ज करने में सफल रही थी।