Right Banner

कुलदीप की गेंदबाजी के सामने कोलकाता की एक न चली, दिल्ली ने ४४ रनों से हराया
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। ख्ख्R न्े Dण् घ्झ्थ् २०२२ : इंडियन प्रीमियर लीग का १९वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। २१६ रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम केवल १७१ रन बनाकर आलआउट हो गई। कोलकाता की तरफ से श्रेयस अय्यर ने ५४ रनों की पारी खेली। इससे पहले दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए ५ विकेट के नुकसान पर २१५ रन बनाए थे। दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने ६१ और पृथ्वी शा ने ५१ रन की पारी खेली थी। इस जीत के साथ दिल्ली के ४ मैचों में ४ अंक हो गए हैं।

कोलकाता की तरफ से कप्तान श्रेयस को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। उन्होंने ५४ रनों की पारी खेली। इससे पहले कोलकाता को पहला झटका वेंकटेश अय्यर के रूप में लगा। उन्हें खलील ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। उन्होंने १८ रन की पारी खेली। रहाणे के रूप में कोलकाता को दूसरा झटका लगा। उन्होंने ८ रन बनाए, उन्हें खलील अहमद ने शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। तीसरा झटका नीतीश राणा के रूप में लगा, उन्होंने ३० रन बनाए। उन्हें ललित यादव ने पृथ्वी के हाथों कैच कराया। कोलकाता को चौथा झटका श्रेयस के रूप में लगा उन्होंने ५४ रन की पारी खेली।

उन्हें कुलदीप यादव ने पंत के हाथों कैट कराया। कोलकाता को ५वां झटका बिलिंग्स के रूप में लगा उन्हें खलील ने ललित यादव के हाथों आउट कराया। उन्होंने १५ रन बनाए। पैट कमिंस के रूप में कोलकाता को छठा झटका लगा। उन्हें कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने ४ रन बनाए। ७वें विकेट के रूप में सुनील नरेन आउट हुए उन्हें कुलदीप यादव ने पावेल के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में कुलदीप ने कोलकाता को ८वां झटका दिया और कुलदीप को अपनी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। ९वें विकेट के रूप में रसेल आउट हुए उन्हें २४ के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने सरफराज के हाथों कैच करवाया।

दिल्ली की तरफ से वार्नर और पृथ्वी ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए ९३ रन जोड़े।पृथ्वी ५१ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। दूसके विकेट के रूप में पंत आउट हुए, उन्हें आंद्रे रसेल ने उमेश यादव के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने २७ रन की छोटी से पारी खेली। तीसरे विकेट के रूप में ललित यादव १ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सुनील नरेन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। दिल्ली को चौथा झटका पावेल के रूप में लगा। उन्हें ८ रन के स्कोर पर सुनील ने रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। ५वें विकेट के रूप में वार्नर आउट हुए। उन्हें उमेश यादव ने रहाणे के हाथों कैच कराया। उन्होंने ६१ रन की तेज-तर्रार पारी खेली।

दिल्ली की टीम इस मैच के लिए एक बदलाव जबकि कोलकाता बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। दिल्ली ने एनरिच नार्त्जे को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया और उनकी जगह खलील अहमद को टीम में शामिल किया।