Right Banner

इस बड़ी वजह से अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं रमीज राजा
कराची, प्रेट्र। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा देश के प्रधानमंत्री पद से इमरान खान को हटाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं।

रमीज राजा भी इमरान खान की तरह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं। वह इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) बैठक में हिस्सा लेने के लिए दुबई में हैं। इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने रविवार को कहा, 'रमीज राजा ने इमरान खान के जोर देने पर ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनने पर सहमति जताई थी क्योंकि उनकी कप्तानी में खेलने वाली सभी खिलाड़ी उनका काफी सम्मान करते हैं जिसमें रमीज राजा भी शामिल हैं।'उन्होंने कहा कि रमीज राजा का करियर कमेंटेटर, टीवी कमेंटेटर और विशेषज्ञ के तौर पर बहुत अच्छा चल रहा था और वह अपनी प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे। लेकिन इमरान खान के जोर देने पर ही उन्होंने सभी मीडिया करार तोड़ दिए और बोर्ड के चेयरमैन बन गए।  सूत्र ने कहा कि रमीज राजा ने इमरान खान को भी स्पष्ट कर दिया था कि वह तब तक ही बोर्ड चेयरमैन बने रहेंगे जब तक वह प्रधानमंत्री बने रहते हैं।सूत्र ने कहा कि इमरान खान को अब प्रधानमंत्री के तौर पर हटा दिया गया जो बोर्ड का सरंक्षक भी होता है और वह आधिकारिक चयन प्रक्रिया के लिए चेयरमैन का नामांकन करता है तो इसकी संभावना नहीं के बराबर है कि रमीज इस पद पर बने रहें लेकिन अगर नए प्रधानमंत्री उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए कहते हैं तो बात कुछ और होगी।