संजू के सामने नहीं टिक पाए केएल राहुल, मिली तीन रन से करीबी हार
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। RR न्े थ्एउ घ्झ्थ् २०२२ थ्ग्न: संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रायल्स का सामना आइपीएल २०२२ के २०वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हुआ। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ६ विकेट पर १६५ रन बनाए और लखनऊ को जीत के लिए १६६ रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ ने २० ओवर में ८ विकेट पर १६२ रन बनाए और इस टीम को तीन रन से हार मिली।
लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरी पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद बोल्ट ने कप्तान केएल राहुल को बोल्ड कर दिया तो दूसरी गेंद पर ही कृष्णप्पा गौतम को शून्य पर ही पगबाधा आउट कर दिया। राहुल और गौतम दोनों ही गोल्डन डक का शिकार हुए। जेसन होल्डर को प्रसिद्ध कृष्णा ने ८ रन पर अश्विन के हाथों कैच आउट करवा दिया। दीपक हुडा ने २५ रन बनाए और वो कुलदीप सेन की गेंद पर आउट हुए। आयुष बदोनी चहल की गेंद पर ५ रन बनाकर कैच आउट हो गए। डिकाक को चहल ने ही ३९ रन पर रेयान पराग के हाथों कैच करवा दिया। क्रुणाल पांड्या भी २२ रन बनाकर चहल की गेंद पर बोल्ड हुए और वो उनका इस मैच में तीसरा शिकार बने। चहल ने चमीरा को १३ रन पर पगबाधा आउट किया। लखनऊ की तरफ से चहल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने चार विकेट लिए।
लखनऊ को पहली सफलता आवेश खान ने दिलाई और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर को १३ रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में १३ रन की पारी खेली और जेसन होल्डर की गेंद पर वो पगबाधा आउट हो गए। इस मैच में बतौर ओपनर उतरे देवदत्त पडीक्कल ने २९ गेंदों पर २९ रन बनाए, लेकिन कृष्णप्पा गौतम ने उन्हें होल्डर के हाथों कैच आउट करवा दिया तो वहीं वान डेर डुसेन को भी गौतम ने ही ४ रन पर बोल्ड कर दिया। अश्विन २८ रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए तो वहीं रेयान पराग ८ रन पर आउट हो गए। हेटमायर ने ३६ गेंदों पर ६ छक्कों व एक चौके की मदद से नाबाद ५९ रन बनाए वहीं बोल्ट २ रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की तरफ से होल्डर व गौतम ने दो-दो विकेट लिए।
लखनऊ की टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए जिसमें एंड्रयू टे और इविन लुईस को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया और इनकी जगह मार्कस स्टायनिस और दुष्मंथा चमीरा की एंट्री हुई। वहीं राजस्थान ने भी दो परिवर्तन किए जिसमें कुलदीप सेन और वान डर डुसेन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वहीं नवदीप सैनी और यशस्वी जयसवाल की टीम से छुट्टी हुई।
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान। जोस बटलर, वान डर डुसेन, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।