Right Banner

मैदान में घुसकर आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मुक्का मारने वाला गिरफ्तार
पुणे, प्रेट्र। घ्झ्थ् २०२२: रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को खेले गए आइपीएल २०२२ के १८वें मैच के दौरान सुरक्षा को धता बताते हुए मैदान में घुसकर कर रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अतिचार करने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

यहां के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार का बताया कि इस २६ साल के व्यक्ति का नाम दशरथ जाधव है जो महाराष्ट्र के सतारा जिले का है। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। यह व्यक्ति बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को मुक्का मारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की ओर बढ़ गया था।

तलेगांव थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर सावंत ने कहा कि जाधव पर आइपीसी की धारा ४४७ (आपराधिक अतिचार) और ३५३ (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला) के तहत आरोप लगाया गया था। वह कथित तौर पर पुलिस के साथ विवाद में भी शामिल था।

आपको बता दें कि आइपीएल २०२२ के १८वें लीग मैच में मुंबई का सामना आरसीबी के साथ हुआ था। इस मैच में मुंबई ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए २० ओवर में ६ विकेट पर १५१ रन बनाए थे। इसके जवाब में आरसीबी ने १८.३ ओवर में ३ विकेट पर १५२ रन बनाकर मैच में ७ विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आरसीबी की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही और ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत ने ४७ गेंदों पर ६ छक्के व २ चौकों की मदद से ६६ रन की पारी खेली। वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने १६ रन बनाए जबकि विराट कोहली ने ३६ गेंदों पर ५ चौकों की मदद से ४८ रन की पारी खेली थी।