नवरात्रि के अवसर पर भोजपुरी भक्ति गीतों की धूम, रिलीज हुए कई एल्बम
नई दिल्ली, जेएनएनत् Naन्raूrग् ँप्दरज्ल्rग् एदहु २०२२: चैत्र की नवरात्रि शुरू हुए ६ दिन बीत चुके हैं और भक्त माता रानी की भक्ति में पूरी तरह से लीन हो चुके हैंत् इसके चलते भोजपुरी भक्ति गीतों की मांग में भी तेजी से वृद्धि हुई हैत् इसी बात को ध्यान में रखते हुए भोजपुरी के कई कलाकारों ने भोजपुरी भक्ति गीतों के एल्बम को नवरात्रि के अवसर पर रिलीज किया हैत्
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने 'अब छोड़ा माई आसनवा ना' को नवरात्रि के दूसरे दिन यानी ३ अप्रैल को रिलीज कियात् इस गाने के साथ साथ निरहुआ के लुक की भी काफी चर्चा हुईत् गाने में निरहुआ भक्ति गीत में लीन नजर आएत्
पवन सिंह का गाना काली मईया नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए रिलीज किया गया हैत् भोजपुरी के दूसरे बड़े स्टार पवन सिंह ने भी काली मैया के नाम से गाना ४ अप्रैल को रिलीज कियात् रिलीज होते ही यह गाना भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो गयात् इसमें पवन सिंह भी माता रानी की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैंत्
प्रमोद प्रेमी ने डीजे मिक्स गाना रिलीज किया हैत् प्रमोद प्रेमी ने डीजे मिक्स नया गाना नवरातर भुखल बाड़ू रिलीज किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा हैत्
वहीं खेसारी लाल यादव ने सुना राजा अरहुल ताजा नामक गाना रिलीज किया है कि अभी भक्ति गीत है इतने उनके अलावा रानी चटर्जी की अहम भूमिका है यह गाना कुछ वर्षों पहले रिलीज हुआ था लेकिन अब जमकर वायरल हो रहा है।