बहन से भारत पे के सीईओ ने जानें क्यों कहा, 'तेरे भाई ने सारा पैसा चुरा लिया', पढ़ें पूरी खबर
Aेप्हाी उrदन्ी की बहन से भारत पे के सीईओ ने जानें क्यों कहा, 'तेरे भाई ने सारा पैसा चुरा लिया', पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्ली, जेएनएनत् Aेप्हाी उrदन्ी ँप्araू झ म्दहूrदन्ीेब्: अशनीर ग्रोवर की बहन ने भारत पे के टॉप मैनेजमेंट की आलोचना की थीत् अब कंपनी के सीईओ सुहेल समीर में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अशनीर ग्रोवर में सारा पैसा चुरा लिया हैत् शार्क टैंक इंडिया के जज और उद्योगपति अशनीर ग्रोवर ने भारत पे से त्यागपत्र दे दिया हैत् हालांकि यह विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैत्
भारत पे के को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर पर आरोप लगा है कि वह कंपनी के फंड का मिस यूज कर रहे थेत् इसके बाद से अशनीर ग्रोवर और कंपनी की टॉप मैनेजमेंट के बीच सार्वजनिक तौर पर लड़ाई हो रही हैंत् अब कंपनी के लिंकड इन पोस्ट पर अशनीर की बहन और भारत पे के सीईओ के बीच लड़ाई हो रही हैत् यहां सोहेल समीर से एक कंपनी के कर्मचारी ने शिकायत करते हुए कहा है कि उनको मार्च का वेतन नहीं मिला हैत्
भारत पे कंपनी के सीईओ सोहेल समीर ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं है वेतन देने के लिए क्योंकि अशनीर ग्रोवर ने सारा पैसा चुरा लिया हैत् एंप्लॉई ने भारत पे को लंबा नोट सोशल मीडिया पर लिखात् उसने इसे सोहेल समीर और अशनीर ग्रोवर को भी टैग किया हैत् अशनीर ग्रोवर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'कृपया इसपर ध्यान देंत् यह नहीं हो सकता, उनकी सैलरी सबसे पहले दी जानी चाहिएत्'
अशनीर की बहन आशिमा ग्रोवर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दीत् उन्होंने कंपनी के टॉप मैनेजमेंट को बेशर्म बतायात् सोहेल समीर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बहन तेरे भाई ने सारा पैसा चुरा लियात् हमारे पास सैलरी देने के लिए बहुत कम बचा हैत्' इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर लड़ाई छिड़ गईत् अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर नजर आए हैंत् वह अपने ब्लंट स्टाइल के कारण दर्शकों के पसंदीदा बन गए थे।