Right Banner

Nepal PM India Visit: नई दिल्ली पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, विदेश मंत्री एस जयशंकर से आज करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली, एनएनआइ। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा आज तीन दिवसीय भारत दौरे के लिए नई दिल्ली पहुंचे हैं। साथ में उनकी पत्नी आर्जू राणा देउबा भी भारत दौरे पर आई हैं। यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री जुलाई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद किसी विदेशी देश की आधिकारिक दौरे पर हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार देउबा आज विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलने वाले हैं। वह अन्य कार्यक्रमों के अलावा शनिवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।

देउबा की यात्रा पर एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल उनके साथ भारत आया है। नेपाल के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं। देउबा उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर वाराणसी व पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे।

भारत और नेपाल राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से एक मजबूत संबंध साझा करते हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दोनों देशों के मजबूत संबंधों पर जोर दिया और कहा कि पीएम देउबा की यात्रा लोगों की बेहतरी के लिए संबंध को और मजबूत करने में मदद करेगी।

साथ ही मंत्रालय ने बताया कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच साझेदारी ने सहयोग के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है। आगामी यात्रा दोनों पक्षों को इस व्यापक सहकारी साझेदारी की समीक्षा करने और दोनों लोगों के लाभ के लिए इसे आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

बता दें कि शेर बहादुर देउबा ने जुलाई 2021 में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। संसद में विश्वास मत जीतने के तुरंत बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने देउबा को बधाई संदेश दिया और जीत के बाद उनके साथ टेलीफोन पर बातचीत भी की।

गौरतलब है कि देउबा का राजनीतिक करियर सात दशकों से अधिक का है। सितंबर 1995 में पहली बार चुने जाने के बाद से नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका पांचवां कार्यकाल है।