Right Banner

सोनभद्र पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता माह का किया गया शुभारम्भ, निकाली गयी जागरुकता रैली ~

            
चिन्त पान्डेय ब्यूरो चीफ


यातायात जागरुकता माह-नवम्बर वर्ष-2021 के शुभारम्भ के अवसर पर रामलीला मैदान राबर्ट्सगंज में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि श्री भूपेश चौबे सदर विधायक, राबर्ट्सगंज व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रुप से किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी जिसे मुख्य अतिथि श्री भूपेश चौबे सदर विधायक, राबर्ट्सगंज द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।  पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा बताया गया यातायात जागरुकता माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन मानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करना व  वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाना है , इस पुरे माह की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है, जिसमें पुलिस द्वारा अलग-अलग स्कूल/कालेजों में जाकर छात्र/छात्राओं को जागरुक किया जायेगा तथा वाहन चालको का चिकित्सा परिक्षण कराकर उन्हे यातायात नियमों के बारे में जागरुक कर उनकी काउसंलिंग की जायेगी । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से यह अपील की गयी कि वह यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाये, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें, अवयस्क को वाहन न चलाने दें, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करें, वाहनों को ओवर लोड न चलायें तथा सुरक्षित वाहन चलाने हेतु अपने आस-पास के लोगों को प्रेरित करें । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी-नगर, यातायात प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक-राबर्ट्सगंज एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।