नकल पर नकेल कसेंगे सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट*
कंट्रोल रूम से होगी हर केंद्र की निगरानी
प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) की 24 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार प्रदेश के हर जिले में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी स्तर के इन अधिकारियों के ऊपर नकल पर नकेल कसने की जिम्मेदारी होगी।
यूपी बोर्ड में नकल रोकने के लिए प्रदेश के हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की सदन मॉनिटरिंग व निगरानी होगी। नकल कराने मैं यदि किसी व्यक्ति की भूमिका नजर आती है तो उसके खिलाफ शासन ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
शासन ने यूपी बोर्ड की परीक्षा की शुचिता को बरकरार रखने के लिए इस बार हर जिले में एडीएम स्तर के कम से कम 3 अधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया है।
ये अधिकारी अपने-अपने जिलों में यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। प्रयागराज में एडीएम स्तर पर 3 अधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
विलास गुप्ता
(आधुनिक समाचार)