NICDC Recruitment 2022: राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम कर रहा है असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर की भर्ती
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NICDC Recruitment 2022: पीएसयू में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआइसीडीसी) ने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा आज, 23 मार्च 2022 को जारी विज्ञापन के मुताबिक विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, nicdc.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एनआइसीडीसी द्वारा आवेदन की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है।
मैनेजर (सेफ्टी, हेल्थ एवं इन्वार्यमेंट) – उम्मीदवारों को सिविल /इलेक्ट्रिकल / मेकेनिकल / आर्किटेक्चर में बीई या बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, इंडस्ट्रियल सेफ्टी में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित कार्य का कम से कम 7 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मैनेजर (अर्बन एवं रीजनल प्लानिंग) – उम्मीदवारों को सिविल या आर्किटेक्चर में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, अर्बन प्लानिंग या रीजनल प्लानिंग या इन्वार्यमेंटल प्लानिंग या इंफ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग में पीजी डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित कार्य का कम से कम 7 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर (फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स) – उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक और सीए या आइसीडब्ल्यूए डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। सम्बन्धित कार्य का 4 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर (प्रोजेक्ट्स एण्ड टेक्निकल) – उम्मीदवारों को सिविल या मेकेनिकल में बीई या बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। सम्बन्धित कार्य का 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।असिस्टेंट मैनेजर (ऐडमिनिस्ट्रेशन एण्ड एचआर) – किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक और फुल टाइम एमबीए / पीजीडीबीएम किया होना चाहिए। लॉ में डिग्री वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। साथ ही, सम्बन्धित कार्य का 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए और आयु आवेदन की अंतिम तिथि को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।