Right Banner

Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन 28 मार्च को होगा लॉन्च, कंपनी ने किया ऐलान, यहां जानें डिटेल
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पोको एक्स4 प्रो 5जी (POCO X4 Pro 5G) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान हो गया है। फोन की लॉन्चिंग डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीजर जारी करके दी है। POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन 64MP सेंसर के साथ आएगा। POCO X4 Pro स्मार्टफोन को 28 मार्च की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन तीन कलर ऑप्शन- लेजर ब्लू, पोको येलो और लेजर ब्लैक में आएगा। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में 20,000 से लेकर 25,500 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है। 
POCO X4 Pro 5G में 6.67 FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर सपोर्ट करेगा। POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। POCO X4 Pro 5G में 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। फोन एंड्राइड 11-बेस्ड ऑउट ऑफ द बॉक्स MIUI 13 कस्टम स्किन पर काम करेगा। 
POCO X4 Pro का कैमरा 
POCO X4 Pro 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस मिलेगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी लेंस दिया गया है। POCO X4 Pro 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा।
POCO X4 Pro की बैटरी 
POCO X4 Pro के दिल में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर फोन में 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इसमें एक IR ब्लास्टर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज़