पू्र्व भारतीय ओपनर हैरान, राजस्थान रायल्स के इस खिलाड़ी को रिटेन करने पर जताया आश्चर्य
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के १५वें सीजन से पहले हुए मेगा आक्शन में सभी टीमों ने बढ़ चढ़तर अपने चहेते खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। नीलामी से पहले सभी टीमों को अपने पसंद के खिलाड़ियों के रिटेन करने की सुविधा दी गई थी। पूर्व भारतीय ओपनर और पंजाब किंग्स के साथ काम कर चुके वसीम जाफर ने कुछ टीम के खिलाड़ियों को रिटेन किए जान पर सवाल उठाया है।
जाफर ने राजस्थान रायल्स और सनराइडर्स हैदराबाद द्वारा युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक को रिटेन किए जाने पर आश्चर्य जताया। पूर्व ओपनर का मानना है कि अभी युवाओं को खुद को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करने से उनके उपर दबाव आता है। जब किसी को रिटेन किया जाता है तो उस खिलाड़ी पर कुछ जिम्मेदारी आ जाती है। यशस्वी को ४ करोड़ में राजस्थान ने रिटेन किया है।
जाफर ने कहा, मुझे यशस्वी जायसवाल को इतनी जल्दी टीम द्वारा रिटेन किए जाने पर बहुत हैरानी थी। मुझे लगता है कि वह देवदत्त पडिक्कल के साथ राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। रणजी सीजन के दौरान यशस्वी को टीम के बाहर कर दिया गया था, जो कि उनके लिए एक झटके के जैसा था। जब आप एक रिटेन किए गए खिलाड़ी हैं तो फिर आपके उपर एक अलग तरह की जिम्मेदारी आ जाती है।
इसी तरह से अब्दुल समद और उमरान मलिक को जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपने साथ बनाए रखने यानी रिटेन किया तो हैरानी हुई। ये वो सभी खिलाड़ी हैं जिनको अभी तक अपनी पहचान बनानी है, जिनको कि अभी आइपीएल में ज्यादा सफलता मिली नहीं, हासिल करना बाकी है। ये सभी खिलाड़ी इस दबाव के किस तरह से झेलते हैं यह देखना बहुत ज्यादा दिलचस्प होने वाला है।