Right Banner

१२ साल के लंबे इंतजार के बाद अपने होम ग्राउंड पर उतरकर भावुक हुआ ये क्रिकेटर
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। हर क्रिकेटर का सपना होता है कि कम से कम वो एक मैच अपने होम ग्राउंड पर खेले। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली को इसके लिए १२ सालों का इंतजार करना पड़ा। सोमवार को जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अजहर मैदान की तरफ बढ़ रहे थे तो शायद मन ही मन वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अदा कर रहे होंगे।

उन्होंने कहा कि वो इस मैदान पर काफी फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू पाकिस्तान से बाहर हुआ। एक वक्त लगा कि मुझे अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन मुझे आखिरकार इस मैदान पर खेलने का मौका मिल ही गया। अजहर के करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए ९३ टेस्ट मैच खेले हैं और ७,००० रन बनाया है जिसमें १९ शतक शामिल हैं। 

३ मार्च २००९ को जो पाकिस्तान में श्रीलंका टीम के साथ हुआ उसके बाद सुरक्षा कारणों से लाहौर में टेस्ट मैच नहीं कराया जा रहा था। उस घटना में श्रीलंका की टीम आतंकवादी हमले में बाल-बाल बच गई थी। उस हमले के बाद गद्दाफी स्टेडियम के होस्टिंग राइट पर रोक लगा दिया गया था। अब १३ साल बाद पाकिस्तान के इस आइकोनिक गद्दाफी स्टेडियम में टेस्ट की वापसी हुई है जिससे कई खिलाड़ियों की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।

हालांकि अजहर ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जो इतने समय बाद गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर भावुक हैं। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी ट्विट कर अपने पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने लिखा है कि आखिरी मैच इस मैदान पर उन्होंने २००६ में खेला था। उन्होंने २००९ के उस भयानक घटना को याद करते हुए लिखा है कि दोबारा मैच होने में १३ साल लग गए। तीसरे टेस्ट के अलावा इसी मैदान पर आस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी२० मैच खेलेगी