नुसरत भरूचा और सन्नी कौशल का गाना 'क्या यही प्यार है' हुआ रिलीज, दोनों की जुनून से भरी दिखी लाजवाब केमिस्ट्री
नई दिल्ली, जेएनएन। सन्नी कौशल (एल्हहब् ख्aल्ेप्aत्) और नुसरत भरूचा (Nल्ेप्rraूू ँप्arल्म्म्प्a) का नया गाना 'क्या यही प्यार है' (ख्ब्a भप्ग् झ्ब्aar प्aग्) रिलीज हो गया है। गाने में टीनएज लव को बेहद ही खूबसूरती से दर्शाया गया है। जो कॉलेज के क्लासरूम से शुरू होकर शहर की सड़कों और गलियों तक रोमांस के रंग भर रहा है। वीडियो में दोनों ही एक्टर्स दुनियादारी से अलग एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। नुसरत और सनी की लाजवाब केमिस्ट्री जुनून से भरी हुई है, जो दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब नजर आ रही है। गाने को सोशल मीडिया पर काफी अच्छी प्रतिक्रियां भी मिल रही है।
'क्या यही प्यार है' गाने के ओरिजनल ट्रैक को लीजेंड्री आर डी बर्मन ने कंपोज किया था। जिसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज से सजाया था। जबकि सन्नी कौशल और नुसरत भरूचा पर फिल्माया गया यह गाना इसका मॉर्डन वर्जन है। गाने को लेकर नुसरत भरूचा कहती हैं कि,ठइस गाने का विजुअल बहुत ही सिंपल पर बेहद खूबसूरत है, क्योंकि यह छोटी छोटी प्यारी यादें है, जो हमारे साथ हमेशा रहेंगी और संजोई जा सकती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमने इस गाने के साथ पूरा जस्टिस किया है, और लोग इस गाने को पसंद करेंगे।ठ
वहीं, गाने के निर्माता टी सीरीज के हेड भूषण कुमार का मानना है कि,ठक्या यही प्यार है की मेलोडी बहुत ही खूबसूरत है, जिसे भूल पाना ना मुमकिन है। अरमान मालिक एक न्यू एज और फ्रेश पर्सपेक्टिव के साथ आए हैं, जो आज की जेनरेशन के लिए रिलेवेंट है। ऐसे में हमे पूरा विश्वास है कि यह गाना लोगों को जरूर पसंद आएगा।
टी सीरीज द्वारा निर्मित क्या यही प्यार को अरमान मलिक ने स्वरबद्ध किया है। रश्मि विराग और आनंद बक्शी द्वारा लिखित इस गाने को अमाल मलिक और आर डी बर्मन ने कंपोज किया है।