Right Banner

अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय का सोमवार को हुआ ऐसा हाल, जानें- फिल्म का नेट कलेक्शन
नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय को बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसके चलते फिल्म के कलेक्शंस में काफी गिरावट दर्ज की गयी है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले सोमवार को बच्चन पांडेय के कलेक्शंस में लगभग ७० फीसदी की गिरावट आयी है। 

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सोमवार को बच्चन पांडेय ने लगभग ३.५० करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म का चार दिनों का नेट कलेक्शन ४०.७५ करोड़ हो गया है। १८ मार्च को होली वीकेंड में रिलीज हुई फिल्म ने १३.२५ करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार और रविवार को १२ करोड़ का कलेक्शन किया। ओपनिंग वीकेंड के तीन दिनों में फिल्म ने ३७.२५ करोड़ जमा किये थे। बच्चन पांडेय की रिलीज पर द कश्मीर फाइल्स का काफी असर देखने को मिला है, जो सिनेमाघरों में मजबूती से जमी हुई है और दूसरे हफ्ते में भी फिल्म के प्रतिदिन कलेक्शंस डबल डिजिट में बने हुए हैं। द कश्मीर फाइल्स रिलीज के ११ दिनों में लगभग १८० करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। 

बच्चन पांडेय के लिए यह हफ्ता काफी अहम है, क्योंकि २५ मार्च को एसएस राजामौली की आरआरआर सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी, जो मेगा रिलीज फिल्म होगी। आरआरआर की रिलीज के साथ स्क्रींस की संख्या पर भी असर पड़ेगा। द कश्मीर फाइल्स पहले से मजबूत होने की वजह से थिएटर मालिक इसकी स्क्रींस को कम नहीं करेंगे। ऐसे में बच्चन पांडेय को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

अक्षय की फिल्में पिछले कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब रही हैं और उन्हें एक भरोसेमंद एक्टर के तौर पर देखा जाता है। पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई सूर्यवंशी ने पैनडेमिक की चुनौतियों के बावजूद १९० करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था और सिनेमाघरों में दर्शकों की वापसी सुनिश्चित की थी। बच्चन पांडेय एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। फिल्म में कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।