Right Banner

अजय देवगन और अनुपम खेर ने शहीद दिवस पर शहीदों को किया याद, कहा- ‘आपके विचार हमेशा प्रेरित करते रहेंगे’
नई दिल्ली, जेएनएन। बुधवार को देश भर में शहीद दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर शहीदों के द्वारा देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा कर दिए बलिदान को याद कर रहे हैं और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

शहीदों की किया धन्यवाद अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा किया हैं, जिसमें तिरंगे के साथ भगत सिहं, राजगुरू और सुखदेव की तस्वीरें नजर आ रही है। शहिदों को याद कर पोस्ट को शेयर कर अभिनेता ने लिखा, भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव को शहीद दिवस पर शत्-शत् नमन। इन तीनों ने एक भारत, एक इंडिया की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज के स्वतंत्र देश में हम सांस ले रहे हैं। उसके लिए दिल की आत्मा से आपका धन्यवाद। जय हिंद।

वहीं, अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर शहीदों को नमन किया है। उन्होंने शहीदों को विचार को याद करते हुए इंस्टा. स्टोरी पर लिखा, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की विचारधारा हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेंगी। साथ ही उन्होंने लिखा, दुश्मन आदमी को मार सकता है, उनके आर्दशों को नहीं।

आपको बता दें, २३ मार्च, १९३१ को भारत के तीन वीर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू ने हंसते हंसते फांसी की सजा को गले लगा लिया था। आजादी के बाद से देश भर में इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वहीं, बात अगर अजय देवगन के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता जल्द ही अपने डायरेक्टोरियल में बनी फिल्म रनवे ३४ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो पायलट विक्रांत खन्ना के मुख्य भूमिका में, तो रकुल प्रीत सिंह उनकी जूनियर पायलट के रूप में नजर आने वाली हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन में अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा वो एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर में एक विशेष भूमिका में नजर आने वाले हैं।