'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना करना प्रकाश राज को पड़ा भारी, लोगों ने गुस्सा में कहा, 'अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल के सेक्युलर'
नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की हर कोई चर्चा कर रहा है। यह फिल्म ९० के दशक में कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित है। फिल्म को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि इसकी कमाई में हर दिन इजाफा देखने को मिलता रहता है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि 'द कश्मीर फाइल्स' एक एजेंडा फिल्म है।
दरअसल 'सिंघम' एक्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक कार्टून को रीट्वीट किया है। इस कार्टून में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कटाक्ष किया गया है। प्रकाश राज ने कार्टून को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'नफरत हमें कहीं नहीं ले जाएगी..यह हम भारतीयों के लिए है कि हम अपनी प्राथमिकताएं जानें..जागो..उठो..अपनी आवाज उठाओ।' उनके इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं।
ँप्aहल् झ्raव्aेप् नाम के यूजर ने कमेंट कर अपने ट्वीट में लिखा, 'यह सच है लेकिन पिंक पार्टी से आपकी राज्यसभा सीट का क्या हुआ, क्या यह ५ राज्यों के चुनाव के बाद फार्महाउस में है? जाओ मिस्टर जाओ।'
एaहूदेप् एaत्ग् ने लिखा, 'आपके हिसाब से तो परमाणु टेस्ट भी नहीं करना चाहिए था। चांद पर यान भी नहीं भेजना चाहिए था। कोई सेटेलाइट भी नहीं भेजनी चाहिए? हमें कुछ नहीं करना चाहिए बस दूसरे देशों के सामने दबने और गुलाम बनने कि तयारी करनी चाहिए क्यों? क्या कहूं मैं आपकी सोच को?'
Raन्ग् ेदहग् ने अपने कमेंट में लिखा, 'सर, हम जानते हैं कि आप जो कह रहे हैं वह सही है, हमें अपने करियर, नौकरी आदि के बारे में सोचना है ..... कुछ चीजें प्रोपोगेंडा के लिए नहीं होती.. जय श्री राम।' श्aल्त्ग्ञ्म्प्aन्प्aह१ ने लिखा है, प्रकाश राज आपकी प्राथमिकता क्या है ? अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल के सेक्युलर, जो हमें एक दिन खत्म कर देगा।' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर प्रकाश राज को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए ट्रोल किया है।