Right Banner

IPL 2022: जब आइपीएल में पहली बार भिडेगी दो नई टीम तो ये दो भाई उतरेंगे एक दूसरे के खिलाफ
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें अपना भाग्य आजमाएंगी। पहली बार आइपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स की बात करें तो पहली बार दोनों टीमें आपस में सोमवार 28 मार्च को आमने-सामने होंगी। गुजरात की कमान मुंबई छोड़ कर आए हार्दिक पांड्या के हाथों में है तो लखनऊ का नेतृत्व भारत के ओपनर केएल राहुल कर रहे हैं।

फैंस को इन दोनों टीमों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि जब पहली बार ये टीमें भिड़ेंगी तो न केवल हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की परीक्षा होगी बल्कि उनके कप्तानी पर भी लोगों की नजर होगी। वे पहली बार कप्तान के तौर पर नजर आएंगे जबकि राहुल के पास कप्तानी का अनुभव है। इसके अलावा अब तक एक ही टीम में खेल रहे पांड्या भाई एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। क्रुणाल पांड्या लखनऊ की टीम में हैं।

गुजरात की टीम सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बेंगलोर, और पंजाब के साथ ग्रुप बी में है तो लखनऊ की टीम ग्रुप ए में है जहां उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रायल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं। अलग ग्रुप में रहने के बावजूद दोनों टीमें एक दूसरे से दो-दो मुकाबाला खेलेगी।

गुजरात टीम की बात करें तो उसका मध्यक्रम मजबूत नजर आ रहा है। हार्दिक पांड्या के साथ राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड और डेविड मिलर जैसे नाम हैं। ओपनिंग में शुभमन गिल का साथ देने के लिए कोई जाना-पहचाना नाम नहीं है। गेंदबाजी में भी राशिद खान, अल्जारी जोसेफ और लाकी फर्ग्यूसन जैसे बड़े नाम हैं। अल्जारी के नाम आइपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड है।

वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास केएल राहुल और क्विंटन डिकाक जैसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज के अलावा मध्य क्रम में भारतीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांडया मौजूद हैं। गेंदबाजी की बात करें तो रवि विश्नोई, आवेश खान, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत जैसे गेंदबाज हैं। आन पेपर लखनऊ की टीम गुजरात की टीम पर भारी नजर आ रही है।

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण एरान,बी साई सुदर्शन।

केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डी काक, दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मार्क वुड, अवेश खान, अंकित राजपूत, के गौतम, दुशमंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, काइल मेयर्स