Right Banner

2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टाप 5 बल्लेबाज, रिषभ पंत नंबर एक पर तो श्रेयस हैं यहां
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बेहद सुर्खियों में हैं। इस टेस्ट सीरीज में रिषभ पंत ने ऐसा प्रदर्शन किया कि वो प्लेयर आफ द सीरीज चुने गए और टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज ये खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। इसके अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में रिषभ पंत ने सिर्फ 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। अब साल 2022 में अब तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो इसमें भी रिषभ पंत पहले नंबर पर हैं। 

इस साल अब तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिषभ पंत पहले स्थान पर हैं और उनके नाम पर कुल 575 रन दर्ज हैं। वहीं इस मामले में आस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 160 रन बनाए थे। ख्वाजा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलाकर 556 रन बनाए हैं। 

इस मामले में तीसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज रिषभ पंत हैं जिन्होंने अपनी धरती पर श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साल 2022 में अब तक श्रेयस अय्यर ने कुल 549 रन बनाए हैं और सबसे ज्यााद रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। चौथे स्थान पर 492 रन से साथ बांग्लादेश के लिटन दास मौजूद हैं जबकि पांचवें नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसानका मौजूद हैं।