Right Banner

17 मार्च को Samsung का मेगा इवेंट, लॉन्च से पहले फोन की कीमत और फीचर्स लीक
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung का मेगा इवेंट 17 मार्च 2022 को आयोजित होगा। लेकिन लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक हो गए हैं। साथ ही यूरोप की प्राइसिंग भी लीक हो गई है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A-सीरीज के स्मार्टफोन को Exynos 1280 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्पले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz होगा। फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 

लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन को 379 यूरो (करीब 31,800 रुपये) में पेश किया जाएगा। फोन सिंगल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन को ब्लू, ब्लैक, पीच और व्हाइट कलर ऑप्शन में मौजूद है। 

Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्पले सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2,400×1,080 पिक्सल होगा। जबकि इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन एंड्राइड12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करेगा। फोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा। अपकमिंग स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.4GHz होगी। Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। इसका मेन कैमरा 48MP ऑप्टिकल इमेज सेंसर के साथ आएगा। साथ ही फोन 5 मेगापिक्सल 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद रहेगा। फोन स्लो मोशन, सुपर नाइट मोड, 4k UHD वीडियो सपोर्ट के साथ आएगा। Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया जाएगा, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।  Galaxy A33 5G स्मार्टफोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमास सपोर्ट दिया है। फोन डस्ट और वाटर-रजिस्टेंस सपोर्ट के साथ आएगा।