पत्रकार को धमकाना पड़ा महंगा दर्ज हुआ मामला!
पत्रकार को धमकाना पड़ा महंगा दर्ज हुआ मामला!
-पत्रकार संघ ने पारित किया निंदा प्रस्ताव
ब्यौहारी नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत देशबंधु के संवाददाता मोहम्मद फाखिर चांद पुत्र स्वर्गीय बशीर मोहम्मद वार्ड नंबर 11 ब्यौहारी थाना में उपस्थित होकर दिनांक 13/ 3/22 को जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक देशबंधु, नव स्वदेश पेपर . और हितबाद का संवाददाता हूं और अपना समाचार पत्र भी बांटता हूं अपना काम करता हूं 13 मार्च को सुबह बस स्टैंड से लेकर गोदावाल तिराहा होते हुए भोगिया रोड मे स्थित नईम भैया कबाड़ी के घर के पास पहुंचा कि भैया कबाड़ी अपने घर के सामने मिला जो मेरी साइकिल को पकड़ कर रोक लिया और बोल और मां बहन की गाली देते हुए बोला कि तू मेरे दुकान के खिलाफ समाचार छापा है बोला यहां मै किसी को पत्रकार नही मानता मैं किसी को नहीं भजता हमारी पहुंच जिला लेवल तक है सभी अधिकारी मेरे जेब में है जो समाचार छापना होगा छाप देना मैं किसी से नहीं डरता अगर दोबारा मेरे दुकान के बारे में कुछ निकाला तो जान से खत्म कर दूंगा इस प्रकार की धमकी देता रहा और काफी देर बाद छोड़ दिया उसके बाद मैं थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया जिसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भैया कबाड़ी के खिलाफ धारा 341,294,506 ताजीरात हिंद के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
पत्रकार संघ ने पारित किया निंदा प्रस्ताव -वही संवाददाता के साथ हुई इस घटना को पता चलते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ व्यवहारी की एक बैठक विश्राम ग्रह ब्यौहारी में बुलाई गई जिसमें पत्रकार के साथ हुई इस तरह की वारदात की निंदा की गई और पत्रकार संघ द्वारा एक ज्ञापन व्यवहारी एसडीओपी भविष्य भास्कर को सौंपा गया जिसमें आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई जिससे इस तरह की घटना करने की हिम्मत कोई दूसरा ब्यक्ति पत्रकारों के साथ न कर सके एसडीओपी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हम पत्रकारों के साथ हैं क्योंकि पत्रकार अपनी जान की जोखिम डाल कर खबर पहुंचाने का काम करते है हमारे पुलिस अधीक्षक कभी निर्देश है कि पत्रकारों की सुरक्षा करना हमारा दायित्व और हमारे रहते पत्रकारों को कोई आंख नहीं दिखा सकता ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार संघ अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद चतुर्वेदी, मुनींद्र तिवारी, विनय द्विवेदी, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, डॉ अशोक तिवारी श्रीनिवास मिश्रा, सतीश तिवारी, सूर्यभान यादव मोहम्मद चांद, दुर्गेश गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता विष्णुदास बैश्य, वेद प्रकाश वर्मा उपस्थित थे!