Right Banner

उपायुक्त राजस्व ने सुनी कमिश्नर कार्यालय में लोंगो की समस्याएं
 

शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट

 उपायुक्त राजस्व शहडोल संभाग शहडोल श्रीमती मनीषा पाण्डेय ने आज कमिश्नर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोंगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को निराकरण कराने के निर्देश दिए। जन सुनवाई कार्यक्रम में जनपद पंचायत ब्यौहारी ग्राम पंचायत महदेवा के निवासियों ने आवेदन देकर बताया कि गांव में विद्युत कनेक्शन नही होने पर ग्रामवासियों को काफी समस्याओं को सामना करना पडता है साथ ही ग्रामवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल आदि की समस्या बनी रहती है और ग्राम महदेवा में पहुंचमार्ग बनवाने की भी ग्रामवासियों द्वारा मांग की गई। जिस पर उपायुक्त राजस्व ने शिकायत से संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित कर वहां विद्युत कनेक्शन, पेयजल व्यवस्था तथा पहुंचामार्ग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के तहसील पुष्पराजगढ ग्राम गिरारीखुर्द निवासी माया सिंह ने आवेदन देकर उपायुक्त राजस्व को बताया कि ग्राम गिरारी खुर्द में कई सालों से पीने के पानी की समस्या काफी होती है तथा यहां एक भी हैंडपंप नही है और कुंआ भी नही है जिससे ग्रामवासियों को पीने के पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है सहित अन्य समस्यों से भी अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की।  जिस पर उपायुक्त राजस्व ने संयुक्त संचालक पीएचई को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पड़मानिया विकासखण्ड पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर निवासी श्री चद्रभान सिंह पिता डोमारी सिंह सहित शहडोल संभाग के अन्य लोंगांे ने आवेदन प्रस्तुत कर समस्याओं के निदान करने की की मांग की जिस पर उपायुक्त राजस्व ने आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को भेजकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।