Right Banner

राबर्ट्सगंज सब्जी मंडी में कार्टून में नवजात शिशु मिला

इन्सानियत दिन पर दिन खत्म होती जारही है

चिन्ता पान्डेय


सोनभद्र ब्यूरो/राबर्ट्सगंज सब्जी मंडी में शामको लगभग 6से,7 के बीच में पेटी में नवजात शिशु पाया गया 

.जीस कि मृत्यु हो चुकी थी सुचना मिलने पर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लेजाकर
डॉक्टर को दिखाने के बाद नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया गया 

.इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि शिशु को कितनी देर पहले फेंक के गया और किसने फेका जानकारी मिलते ही 
पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर बच्चे को तुरंत दिखाया गया परंतु बच्चे की जान जा चुकी थी जब 
कुछ लोगों से इस विषय में जानकारी ली गई तो 
 लोगों बताया शक होने पर  जब देखा गया तो  पुलिस को इसकी सूचना दी 
सब्जी मंडी में जहां को फेंका गया वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं 
इसकी जांच कराई जाए तो इसका खुलासा हो सकता है और इस तरीके की घटनाओं को रोका जा सकता है
 कहीं ना कहीं नवजात शिशु का मृत्यु का कारण मां बाप के साथ साथ अवैध तरीके से चला रहे हॉस्पिटल एवं डॉक्टरों की भी है
  अपने नजाय रिस्तो  को छुपाने के लिए अबॉर्शन करवातें और नवजात शिशु को
 अक्सर सुनसान जगह या कूड़ेदान में फेंक के लोग चले जाते हैं 
आज इंसानियत शर्मसार होती नजर आ रही है इसके पहले भी रावटसगंज में कई नवजात शिशु को इसी तरीके से मिले हैं
 इस तरीके की घटनाएं अक्सर सुनने में आ जाती है इसकी रोकथाम के लिए हॉस्पिटलों की की जांच होनी चाहिए 
जहां अवैध तरीके से अबॉर्शन किया जाता है
  उन हॉस्पिटलों को सील कर देना चाहिए और जो इस तरीके के कार्य करने वालों  को दंडित करना चाहिए