Right Banner

आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यश


मां गौरा के गवना में जमकर उड़े अबीर गुलाल, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

डमरू वादन, शंखनाद, व मां काली का मूर्ति रहा विशेष आकर्षण का केंद्र

रोहनिया/ वाराणसी- शहावाबाद में रंगभरी एकादशी पर सोमवार को माता गौरा की गवना के लिए पालकी के साथ क्षेत्रीय श्रद्धालुओं ने बाजा बाजा के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए हर्षोल्लास के साथ गौना यात्रा निकाली गयी। जो शहावाबाद से शुरू होकर दरेखू ,सागरपुर ,नाटापुर,बीकापुर, नेरापुर होते हुए दरेखू स्थित प्राचीन शिव धाम मंदिर पर पहुंचा जहां पर ब्रह्मणों द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ तथा माता गौरा की गवना का रस्म पूरा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक दीपक जायसवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि को हम लोग बाबा भोलेनाथ का बारात विगत कई वर्षों से निकालते चले आ रहे हैं जो रंगभरी एकादशी के दिन मां गौरा का पालकी के संग हर्षोल्लास के साथ जुलूस में डमरू वादन ,मां काली की मूर्ति,ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए आते हैं और ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती का गोना संपन्न करवाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मनीष जायसवाल, विजय मोदनवाल, सनी गुप्ता, दीपक जख्मी, पंकज मिश्रा, नंदलाल जायसवाल ,विजय चिलम, मंगला प्रसाद मिश्रा, देवनाथ, शिवम मिश्रा, भगवान प्रसाद गुप्ता, रवि सिंह ,पवन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालु शामिल रहे।