Right Banner

आबकारी आयुक्त के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में।

28 पव्वें देशी शराब बरामद, एक अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये भेजा जेल

(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी )

 नोएडा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में आगामी होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह के द्वारा गठित टीम के सदस्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 गौरव चन्द ने अपनी टीम के साथ गढ़ी चौंखंडी में दविश देकर एक अभियुक्त मोनू पुत्र बाबूलाल को 28 पव्वें देशी शराब कुल मात्रा 5.6 ब0ली0 के साथ गिरफ्तार किया व अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुये जेल भेजा गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा  सेक्टर 51 होशियारपुर में दविश दी गयी व दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 बलराम सिंह द्वारा सूरजपुर क्षेत्र व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी सी दीक्षित द्वारा जेवर क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह द्वारा बादलपुर व दादरी क्षेत्र के दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उक्त जानकारी  राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी ने दी ।