Right Banner

शासकीय उचित मूल्य के दुकानों में कम से कम 60 दिवस का खाद्यान्न रखवाना सुनिश्चित करें- अपर कलेक्टर
सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें अधिकारी- श्री अर्पित वर्मा
समय-सीमा की बैठक में उपस्थित न होने पर होगा पत्र जारी 

शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न
शहडोल 14 मार्च 2022- अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय की विराट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में कम से कम से 60 दिवस का राशन रखा जाए जिससे गोदाम एवं वेयरहाउस में आने वाले रबी फसल के खाद्यान्न रखाव के लिए प्रर्याप्त स्थान हो एवं अनावश्यक खाद्यान्न परिवहन पर व्यय भी नियंत्रित हो। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए खाद्य, कृषि, खनिज एवं सहकारिता तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरणों का पृथक-पृथक अध्ययन कर उनका निराकरण कराएं और निराकरण में औचित्यपूर्ण विवरण लिखा जाए कोई भी प्रकरण अनअटेंडेड न रहें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार 100 दिवस के ऊपर के लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण होना चाहिए विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में रूचि नही दिखा रहें जिसके कारण आधिकाधिक प्रकरण निराकरण के अभाव में लंबित रहते है। 20 मार्च के पूर्व सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कराएं। जिससे उनके ग्रेडिंग में सुधार आ सकें। जिले के सी एवं डी ग्रेट के विभागों पर अपर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आप लोगों के कारण जिले की ग्रेडिंग प्रदेश स्तर पर पिछड़ रही है।
      बैठक में अपर कलेक्टर ने केन्द्र सरकार पोर्टल में लंबित शिकायतों की समीक्षा की और पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों को शिकायतों की जॉच कर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि संबल योजना, प्रसूति सहायता योजना व अन्य जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिल सकें इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें तथा योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार करें कि इसका शत-प्रतिशत लाभ हितग्राहियों को मिल सकें।
                   बैठक में अपर कलेक्टर ने केसीसी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए एलडीएम अग्रणी बैंक को पशुपालन, उज्जवला योजना, दुग्ध उत्पादन समिति, मत्स्य विभाग, कृषि विभाग का लंबित केसीसी प्रकरणों का निराकरण करा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर कलेक्टर ने आयोग के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में  अपर कलेक्टर ने कहा कि 5 अप्रैल को होने वाली समाधान ऑनलाइन एट्रिब्यूट की जानकारी के आधार पर अभी से समाधान कराना सुनिश्चित करें। अपर कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में न आने वाले अधिकारियों उच्च शिक्षा विभाग, जिला परिवाहन विभाग व अन्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला लोक सेवा प्रबंधक श्री अवनीश दुबे को निर्देषित किया कि संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जाए कि अनिवार्य रूप से समय-सीमा की बैठक में आना सुनिष्चित करें।  
       बैठक में अपर कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारांे को फसलों के सत्यापन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर ने रबी फसल, किसान पंजीयन, खरीफ फसल, परिवहन की भी समीक्षा की। 

     बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री नरेंद्र सिंह धुर्वे, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री रणमत सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, जिला कोषालय अधिकारी श्री आरएम सिंह, उप संचालक कृषि श्री आरपी झारिया, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. व्हीव्हीएस चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्रं.02 डॉ. वाई पासवान, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार एवं तहसीलदार श्री लवकुश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।