Right Banner

होली के त्योहार को लेकर बाजारों में लौटी रौनक*

मोदी-योगी मुखौटे के साथ-साथ डोरेमोन की धूम, कार्टून पिचकारी कर रही आकर्षित

प्रयागराज। होली के त्योहार के मद्देनजर बाजारों में रौनक लौट आई है। इस समय दुकानों पर रंगों के साथ-साथ तरह-तरह की पिचकारियां देखने को मिल रही है।
परिजनों के साथ घूमने आए बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिसके चलते इस बार की होली में व्यापार अच्छे होने की उम्मीद व्यापारी लगा रहे हैं।होली के त्योहार को 3 दिन ही बचे हैं, जिसको लेकर दुकानों में रौनक लौट आई है और बाजार में चारों तरफ कार्टून वाली पिचकारियां और कलर स्प्रे बच्चों को लुभाने लगे हैं।
अबीर गुलाल के साथ हर्बल रंग भी दुकानों बिक रहे है। अबीर गुलाल के ब्रांडेड पैक, रंग-बिरंगे मॉस्क तथा मुखौटे, टोपी व हर्बल रंग भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।होली के लिए सजी दुकानों में इस बार सभी को मोदी मुखौटा अपनी और आकर्षित कर रहा है।
और दुकानदारों की मांगे तो मोदी मुखौटे की मांग सबसे ज्यादा बाजार में बढ़ गई है।
इसी के साथ साथ बच्चों को टीवी पर आने वाले स्पाइडर मैन, डोरेमोन, मोटू पतलू, छोटा भीम, ड्रैगन व लाल, पीले, नीले, नारंगी रंगों के बाल वाले मुखौटे को भी बच्चे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
साथ ही कार्टूनों से सजे कपड़े भी बाजार में लोगों को आकर्षित कर रहे हैं और कपड़ों की मांग भी खूब बढ़ गई है।वहीं चौक-लोकनाथ में भी चिप्स पापड के साथ गुजियां की भी खरीददारी लोग कर रहे है।
विलास गुप्ता
(आधुनिक समाचार)