सेक्टर 45 मे होली मिलन समारोह का आयोजन
सेक्टर 45 मे होली मिलन समारोह का आयोजन
समाज मे विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी )
नोएडा सेक्टर 45 में युवा संगठन एवं नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
शहर की महिलाएं जिसमें ऑटो चालक, शिक्षिका, नृत्यांगना एवं सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
मंच का संचालन सुषमा अवाना द्वारा किया गया। उसके पश्चात समाज में जिन महिलाओं ने अपना विशेष योगदान दिया है, उनका संस्था की तरफ से संस्थापक करुणेश शर्मा, दीपक मिश्रा, इंगिता वार्ष्णेय, सीमा रावत, अधिवक्ता योगिता शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गेम्स, डांस एवं फूलों की होली खेली गयी।
अपने संबोधन में संस्थापक करुणेश शर्मा ने कहा कि आज महिलाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं। एवं अपने अधिकार को समझ रही हैं। लेकिन फिर भी आज भी हम अपने क्षेत्र में देख रहे हैं कि जेंडर गैप बना हुआ है। इसको दूर करना है। इसके लिए आप सबको आगे आना पड़ेगा एवं शिक्षित होना पड़ेगा। बेटियों को बेटा के बराबर पढ़ाना पड़ेगा।
अधिवक्ता योगिता शर्मा ने कहा कि हम देखते हैं कि दक्षिण के राज्यों में महिलाएं इतनी सशक्त हैं कि वे खुद का अपना व्यापार कर रही हैं एवं शिक्षित हैं।
कार्यक्रम के अंत में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि आज भी महिलाओं में शर्म और डर बना हुआ है। हमें शर्म और डर को दूर करना है। क्षेत्र में कहीं भी आपको लगता है कि कहीं कोई अपराधी घटना हो रही है। आप तुरंत पुलिस को सूचना कर सकती है। पुलिस आपकी हमेशा हर पल मदद करेगी। बस सिर्फ आपको अपना डर निकालना है और जो अपराध बढ़ रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए हमको-हमारे घर से ही शुरुआत करनी है।
कार्यक्रम में कौशल जी, रजनी सैनी, ऋतू चौधरी, मंजू मेहता, सरिता अग्रवाल, योगिता शर्मा, सरिता कसाना, कंचन सिंह को सम्मानित किया। इस मौके पर संदीप पाठक (उपाध्यक्ष) सुधीर राय, राहुल चौहान, देव चौहान, दीपक मिश्रा, इंगिता वार्ष्णेय, मोहित पाराशर, भावेश मिश्रा, जितेंद्र चौधरी, खालिद, अर्जुन गौतम, विक्की चौधरी, सिद्धार्थ तिवारी, नरेंद्र देवरा, बंटी, निशांत, मोहित चौहान, पवन, अजय गुप्ता, हिमांशु चौहान, सूर्यकांत शुक्ला, मोहिनी गुप्ता, रोहित शर्मा, चंद्रमा मद्धेशिया, सुनील राजभर, सत्यवान खिलार, आकाश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, जीतेन्द्र सिंह, दीपक कनोजिया के अलावा कई युवा साथी उपस्थित थे।