Right Banner

चार दिन पहले मनाई गई होली, उड़े अबीर गुलाल
जासं, गोविन्दपुर, सोनभद्र : म्योरपुर ब्लाक के आजनगिरा, अलियाटोला के आदिवासियों ने पर्व के चार दिन पूर्व सोमवार को ही होली मनाई। इस दौरान मानर की थाप और होली गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया। जमकर अबीर और गुलाल उड़ाए।

म्योरपुर के आजनगिरा, अलियाटोला आदि आदिवासी गांवों में होली पर्व से पूर्व ही इसे मनाने की परंपरा है। सोमवार को होली के चार दिन पूर्व ही आदिवासियों ने जमकर होली खेली। मानर की थाप और महिलाओं ने पायजल पहन कर होली नृत्य किया और अबीर गुलाल उड़ाए।

गांव के दिनेश चौधरी, गुग्गु, सुनीता, कोटेदार कामता ने बताया कि इन गांवो में हर साल अग्रिम होली मनाने की परंपरा है। होली कब मनेगी यह गांव के बैगा तय करते हैं। एक दिन पूर्व होलिका दहन अगले दिन होली होती है। सोमवार को रंग गुलाल और घुमंतु होलिहारों ने घूम घूम कर होली खेली और नृत्य किया।