Right Banner

चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में किये  उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ सुनील यादव एवं डॉ संध्या यादव सम्मानित ।

आधुनिक समाचार वाराणसी से देवभूषण कन्नौजिया

वाराणसी।  चिकित्सा व समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट योगदान के लिए    लेप्रोस्कोपिक सर्जन व इनफर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ सुनील यादव एवम वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या यादव को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान, वाराणसी द्वारा  सम्मानित किया गया।  उनको दिनांक 27 अक्टूबर,2021 को कैंटोमेंट स्थित होटल प्रताप पैलेस में सेवा अलंकरण समारोह में गांधी अध्यन पीठ (काशी विद्यापीठ)के निदेशक श्री बंशीधर पाण्डेयजी द्वारा सेवा सम्मान से नवाजा में दिया गया ।

डॉक्टर सुनील यादव (लेप्रोस्कोपिक सर्जन) एवं जे पी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्स्क डॉ. संध्या यादव ने समय-समय पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गरीब बस्तियों में सेवा भाव के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर में महिलाओ को मुफ्त चिकतसीय परामर्श, जांच व दवाइयां उपल्ब्ध करवाई हैं।  गौरतलब हो कि आप गांव गांव जाकर लोगों को रोगों से बचाने के साथ ही उनके स्वास्थ की देखभाल कर रहें हैं। महिला रोगों पर इनके आलेख पत्र पत्रिकओं में प्रकाशित होते रहते हैं। इसके साथ ही इनके महिला रोगों के रोकथाम व उसके उपचार पर कई राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाएं  में प्रकाशित होते रहते हैं।