खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में अनदेखी
खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में अनदेखी
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
15 दिन से गांव में बिजली नहीं, सूखी फसल लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे ग्रामीण
ब्यौहारी ग्राम पंचायत आखेटपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण महीनों से खराब ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जा रहा है। गांव में बिजली न रहने की वजह से खेतों में सिंचाई भी नहीं हो पा रही है जिससे किसानों की खड़ी फसल सूख रही हैं।
• विद्युत वितरण कंपनी ब्यौहारी में ग्राम पंचायत आखेटपुर के वार्ड नं 3 भिरहुआ टोला के आदिवासी परिवार निवास करते हैं, जिनके
आसपास 2 से 3 किलोमीटर के बीच एक भी हैंडपंप नहीं है। गर्मी होने के कारण पानी को लेकर गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता
हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां का ट्रांसफार्मर लगभग 15 दिनों से जला हुआ है जिसे बदलने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे उपस्थित रहीं।
हैं। बुधवार को गांव की महिलाएं सूखी फसलों को हाथ में लेकर बिजली विभाग कार्यालय पहुंच कर विभाग के अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आदिवासियों के साथ पहुंचे युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पटेल ने ज्ञापन के माध्यम से बिजली विभाग के जेई को समस्या से अवगत कराया। इस मौके पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव सतेंद्र त्रिपाठी पिंटू, राजू पटेल व अन्य गांव की महिलाएं