Right Banner

ढोल नगाढ़ा बजाकर रातजागा करके ईवीएम व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा करेंगे: सुनील चौधरी

(देव मणि शुक्ल ब्यूरो प्रभारी नोएडा )

नोएडा सपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बताया कि समाजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर निगरानी बढ़ा दी गई है। फेज 2 फूल मंडी के बाहर दो लेयर में सुरक्षा बनाई गई है।कार्यकर्ता ढोल नगाढ़ा बजाकर रातजागा करके ईवीएम व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा करेंगे। इसके लिए बीर सिंह को चुनाव पयर्वेक्षक बनाया गया है।सपा कार्यकर्ता पार्टी ने यह आदेश सोमवार को लखनऊ में ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हुए हंगामे को देखते हुए दिया है। ईवीएम स्ट्रॉन्ग में एक सरकारी अधिकारी ने घुसने की कोशिश की, जो गंभीर मामला है।जब तक वोटों की गिनती नहीं होती तब तक ढिलाई नहीं बरतनी है।बीर सिंह ने बताया कि लखनऊ में सभी के लिए प्रतिबंधित ईवीएम स्ट्रांग रूम में एक सरकारी अधिकारी के घुसने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशियों,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो सभी जगह ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ा दें। जब तक गिनवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं। सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि ईवीएम मशीन से छेड़खानी करने के इरादे से अधिकारी मैदान के भीतर जा रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि सरकारी वाहन में ताले, हथौड़ी, छेनी और सील मिली हैं। पूर्व मंत्री व सपा के लखनऊ मध्य क्षेत्र के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने इसे साजिश बताया है। वहीं निर्वाचन आयोग से मांग की है कि वह अपनी निगरानी में लखनऊ शहर की मतगणना कराएं। गौतमबुद्ध नगर जिले में 3 विधानसभा क्षेत्र हैं। नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा. नोएडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रात भर स्ट्रांग रूम में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ढोल-मंजीरा लेकर जगराता करेंगे, ताकि ईवीएम में कोई छेड़खानी या अदला-बदली ना की जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी से जो भी निर्देश प्राप्त हो रहे हैं, उनका अनुपालन किया जा रहा है. प्रदेश के किले की घटना का उदाहरण लेते हुए कहा कि अगर मशीन ट्रेनिंग के लिए ही जा रही थी तो उसको भी प्रोटोकॉल के तहत भेजना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों पर ऊपर से दबाव है, इसलिए ईवीएम की रखवाली खुद समाजवादी पार्टी रखेगी।जिला प्रशासन स्लो काउंटिंग करा सकता है। उन्हें आशंका है कि अंधेरे में जिला प्रशासन घालमेल कर सकता है। उन्होंने पन्ना जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिन पहले से ही स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए। इसके पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है। इसलिए सपा के कार्यकर्ता ही ईवीएम मशीनों की रखवाली करेंगे।