आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यश हरहुआ पीएचसी पर 498 गर्भवती का हुआ जांच दी गई निःशुल्क दवाएं।
आधुनिक समाचार सर्वेश कुमार यश हरहुआ पीएचसी पर 498 गर्भवती का हुआ जांच दी गई निःशुल्क दवाएं।
हरहुआ /वाराणसी विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक माह की निश्चित नौ तारीख को सभी व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नोडल प्रभारी डॉ0 सुरेश सिंह ने किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0आर0 के0 सिंह द्वारा गर्भवती महिला को फल प्रदान किया गया।श्री सिंह के अनुसार कुल 498 गर्भवती महिलाओं का जांच हुआ ।जिसमें 26 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी चिन्हित हुई।जिन्हें निःशुल्क दवाएं व सलाह दी गई। वहीँ इमरजेंसी में 102 नम्बर की सुविधाएं उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ0 राजकुमार, डॉ0 एचसी मौर्य, डॉ0 मनु चतुर्वेदी,ब्लाक प्रबंधक बसंत लाल श्रीवास्तव,फार्मासिस्ट राधेश्याम, ,एल टी राजेश कुशवाहा व नर्स मेंटर चंद्रकला इत्यादि लोग उपस्थित रहे।