Right Banner

मध्य प्रदेश सरकार का बजट हर वर्ग-हर विभाग को के लिए लाभदायक- श्रीकान्त चतुर्वेदी


श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जी  ने जो बजट मध्यप्रदेश सरकार ने पेश किया है उसमें

किसानों युवाओ महिलाओ के लिए लाभदायक है जिसमे

स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा और शहर से लेकर गांव की व्यवस्था को मजबूत और सुदृढ़ करने वाला सबसे अच्छा बजट- श्रीकांत चतुर्वेदी 
इससे बढ़िया बजट हो ही नही सकता,जिसमे मध्यप्रदेश सरकार ने आमजनता,युवाओं,किसानों के हित और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करने का बेहतर बजट रखा है,जो कि स्वागत योग्य है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी ने कही,उन्होंने कहा कि सरकार लगातार मध्यप्रदेश को विकास के हर मामले में मजबूत कर रही है चाहे अन्नदाता किसान की बात हो,जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी की बात हो,अटल प्रगति पथ के तहत सड़को के विस्तार की बात हो,गौ माता के सरंक्षण की बात हो,शिक्षा के लिए 360 नए cm राइज स्कूल से लेकर 22 हॉस्पिटल एवं 11 नए औद्योगिक केंद्र भी बनाये जाएंगे,इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार बधाई की पात्र है।