Right Banner

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक उत्तर प्रदेश विधान सभा में 100 सीट पर मजबूती से चुनाव लडेगी:- राजा भैया


(आधुनिक समाचार )

(देव मणि शुक्ल )

नोएडा के सेक्टर 46 के कम्युनिटी सेन्टर में आज जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रतापगढ कुन्डा के लोकप्रिय विधायक कु रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया जनसेवा संकल्प यात्रा के तीसरे चरण के समापन पर एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा है हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश विधान सभा के चुनाव में 100 सीटो पर अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी और मजबूती के साथ चुनाव लडेगी ।
जनसेवा संकल्प यात्रा का  मकसद यही है कि हम मतदाताओं के बीच में जाकर अपनी बात रख रहे है और जनता का अपार समर्थन भी मिल रहा है ।
आधुनिक समाचार के चीफ ब्यूरो देव मणि शुक्ल ने राजा भैया से पूछा कि आप किस पार्टी से गठबंधन करेंगे तो राजा भैया ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और फिलहाल अकेले चुनाव लडने की बात कहीं । इस कार्यक्रम के संयोजक 
 गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सतीश चौहान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा कैलाश नाथ ओझा,उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं प्रतापगढ  बाघराय के विधायक विनोद सरोज,पूर्व एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल भैया,प्रदेश महासचिव ब्रजेश राजावत,डा फूल चंद्र यादव,टीटू तिवारी,इन्द जीत पाण्डेय,युवराज सिंह,पुर्व सासद शैलेन्द्र कुमार,दया राम चौहान,सुरेश त्यागी,अजित सिंह,विकास चौहान,सतवीर राघव,वीर पाल विधूडी,लच्छी चौहान,ईश्वर प्रधान,सुखवीर खलीफा,रिशि पाल नागर,राजवीर प्रधान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।