उदिता योजना अंतर्गत माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन प्रशिक्षण
शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता कि रिपोर्ट
दिनांक 02.03.2022
इस परियोजना अंतर्गत दिनांक 02 मार्च 2022 को सेक्टर पपरेड़ी में परियोजना स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण अंतर्गत किशोरी बालिकाओं को माहवारी स्वास्थ्य एवं माहवारी चक के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए माहवारी का सरल बनाने हेतु योगाशन का प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से समस्त किशोरी बालिकाओं को दिखाते हुए समझाया गया। माहवारी स्वास्थ्य के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों का समाधान बताया गया। माहवारी स्वास्थ्य समस्या के निराकरण हेतु समझाइस दी गई। प्रशिक्षण अंतर्गत समस्त किशोरी बालिकाओं को माहवारी किट उपलब्ध कराई गई उक्त किट अंतर्गत एक बाक्स के अंदर पेपर सोप, डिटोल, सैनेटाईजर, सैनेटरी नैपकिन 04 नग, पेपर नैपकिन, सादा पेपर, बिग साईज ईनव्लप 02 नग के साथ सामान को उपयोग करने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम के अंत में किशोरी बालिकाओं को उक्त माहवारी किट एवं स्वल्पाहार पैकेट वितरण किए गए। कार्यक्रम अंतर्गत परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता रजक, सेक्टर पर्यवेक्षक रोशनी गौतम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही। कोविड-19 का पालन करते हुए प्रशिक्षण संपन्न किया गया।
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ब्योहारी जिला-शहडोल (म०प्र० }